रुद्रप्रयाग जिले के भरदार पट्टी में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व ही सतनी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाया ही था कि गुलदार ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। गांव से 2 किलोमीटर दूर सुरकंडा तोक के जंगल में घास काटने गई। महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना शिकार बना दिया महिला के शोर मचाने पर भी गुलदार उसे घसीट ता हुआ 500 मीटर दूर ले गया जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय लोगों की वन्यजीवों से सुरक्षा करने में लापरवाही बरत रहे हैं जिस कारण आए दिन ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है।
गुलदार का आतंक