हर की पैड़ी को उड़ाने की धमकी
 

 


एक सिरफिरे शख्स ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर कॉल कर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इससे देहरादून से लेकर हरिद्वार तक शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत में हरिद्वार शहर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मोबाइल नंबर की जांच करने में जुटी है। पुलिस की शुरुआती जांच में धमकी देने वाले शख्स पौड़ी गढ़वाल का बताया जा रहा है। पुलिस ने किसी भी आशंका के मद्देनजर हर की पैड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री का फोन उनके पास था। उसी दौरान एक अनजान नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले शख्स ने हरिद्वार में हर की पेडी को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी और कॉल खत्म कर दी। आनंद रावत ने तुरंत इसकी जानकारी मुख्यमंत्री रावत को दी। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और ऐतिहातन तौर पर हर की पैड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई।