हरिद्वार। जंगल से निकलकर रोशनाबाद कचहरी परिसर में बारहसिंगा आ धमका। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बारहसिंगा काफी देर तक वहीं खड़ा रहा। रोशनाबाद कचहरी परिसर में दोपहर 12 बजे के बाद जंगल से आकर एक बारासिंघा खड़ा हो गया, जिसे देखने के लिए अधिवक्ता अपने मुकदमे छोड़कर बाहर आ गए। लोग भी बारहसिंगा को देखने पहुंच गए। जिस कारण कचहरी में काफी भीड़ लग गई। बाद में बारहसिंगा खुद जंगल की ओर भाग गया।
कचहरी परिसर में आ धमका बारहसिंगा