खनन से जुड़े वाहन स्वामियों का वन निगम कार्यालय में प्रदर्शन
हल्द्वानी। नंधौर खनन समिति से जुड़े डम्पर स्वामियों ने वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन किया। डम्पर स्वामियों की मांग थी की न्यायालय ने जिन रजिस्ट्रेशन को अनुमति दी है। उन्हें वन निगम पंजीकृत कर वाहनों को खनन की अनुमति दें। वाहन स्वामियों ने वन निगम को चेताया कि यदि जल्दी न्यायालय के आदेशों का पालन शुरू न किया गया तो वह निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। हल्द्वानी स्थित वन निगम कार्यालय में बुधवार को नंधौर खनन समिति से जुड़े कंपनियों ने प्रदर्शन किया। समिति से जुड़े राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि वन निगम के अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। डम्पर स्वामियों की मांग है कि न्यायालय से जिन्हें अनुमति मिल गई है उन वाहनों के पंजीकरण खनन में करवाई जाए। जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। निगम के अधिकारी इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।